मैनपुरी। जिले में अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में शनिवार के कुछ युवकों ने रोडवेज बस के निशाना बनाया। घिरोर बाईपास पर पथराव कर बस के शीशे तोड़ दिए। इस घटना से सवारियों में दहशत फैल गई। बस चालक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक पथराव करने वाले मौके से भाग निकले। इस हमले में बस चालक के हाथ में चोट आई है।
बताया गया है कि बस जब घिरोर बाईपास से गुजर रही थी, तभी 15 से 20 युवकों ने अचानक से पथराव शुरू कर दिया। बस चालक ने तत्परता दिखाते हुए बस को थोड़ा आगे ले जाकर रोक दिया। बस चालक के हाथ में चोट आई है। वहीं बस चालक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक पथराव करने वाले वहां से से भाग निकले।