बस्ती। जिले के बस्ती-कांटे मार्ग पर मंगलवार सुबह प्रैक्टिकल परीक्षा देने जा रही स्कूटी सवार छात्रा की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। सुबह करीब नौ बजे मुंडेरवा बोदवल ग्राम निवासी इंटर की छात्रा वैष्णवी प्रजापति ऊर्फ खुशी (18) अपनी स्कूटी से घर से निकली। टेमी निवासी अपनी दोस्त को मुंडेरवा के पास गोदमवा तिराहे से लिया और हंसराज इंटर कालेज गनेशपुर में प्रौक्टिकल देने जाने लगी।
बस्ती कांटे मार्ग पर मकबूलगंज के पास पहुंची ही थी कि पीछे से आ रहे अज्ञात ट्रक के चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी दोस्त को भी चोटें आई है। मौके पर पहुंची पुरानी बस्ती पुलिस ने घायल छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।