बिजनौर/नजीबाबाद। सिटी पब्लिक स्कूल में आयोजित मदर्स डे कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने विचार एवं कविता पाठ प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
शनिवार को सिटी पब्लिक स्कूल में मदर्स डे के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्तुति, अंकिता, पलक, मुस्कान, वैष्णवी, तेजस, अनन्त शर्मा, आयुषी भारद्वाज, शालिनी, मुस्कान, संजना, कृविका, निहारिका, मनीषा, वंशिका, हर्ष कुमार, दुर्गेश कौशिक, हिमांनी, अविका, रितिक, तनवी आदि छात्र-छात्राओं ने अपनी माॅ के सम्मान में मनमोहक ग्रीटिंग कार्डस, गीत व कविता पाठ प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक विनय कौशिक नेे बच्चों को मातृ दिवस की शुभकामनाएं देते हुए माॅ के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। प्रधानाचार्य राजेन्द्र शर्मा ने बच्चों को सदैव माॅ का आदर एवं सम्मान करने की सलाह दी। विनिता भटनागर के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में गौतम जैन, साधना पुण्डीर, अमरीन मिर्जा, रीना शर्मा, ज्योति भाटिया, श्रेय त्यागी, शुभम पाण्डेय आदि का सहयोग रहा।
