इटावा। उत्तरप्रदेश के इटावा में स्थित सफारी पार्क में बाहर से घुसे हिंसक खूंखार तेंदुए को सफारी प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ने में सफलता हासिल कर ली है।इटावा सफारी पार्क के उपनिदेशक अरुण कुमार सिंह ने बताया थी सफारी पार्क में स्थित लेपर्ड सफारी में बाहर से हिंसक और खूंखार एक तेंदुआ घुस आया था जो कि पिछले कई दिनों से काले हिरणों का शिकार कर अपना निवाला बना रहा था इस दौरान सफारी पार्क में करीब 1 दर्जन से अधिक काले हिरणों को वह अपना शिकार बना चुका था उक्त तेंदुए को पकड़ने के लिए सफारी प्रशासन और वन विभाग की टीम रात दिन सीसीटीवी कैमरे की मदद से रात्रि गश्त कर पकड़ने के प्रयास में जुटी हुई थी तेंदुए को पकड़ने के लिए सफारी में जगह-जगह चारा भरकर ट्रेपिंग कैज (पिंजड़े) लगाए गए थे जिसमें आज तेंदुआ चारा के लालच में घुस गया और तेंदुए को पकड़ने में सफारी प्रशासन को सफलता मिली है उन्होंने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के बाद पशु चिकित्सक और क्षेत्रीय वन अधिकारी की देखरेख में ट्रांसपोर्टेशन केज में तेंदुए को स्थानांतरित किया गया है तेंदुए का परीक्षण भी किया गया है तेंदुआ शारीरिक व मानसिक रूप से पूरी तरह से स्वस्थ है उसमें किसी प्रकार के कोई चोट के निशान नहीं पाए गए हैं पकड़े गए तेंदुए को उच्च स्तर के निर्देश प्राप्त होते ही उपयुक्त पर्यावास में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।
