हाथरस। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस् द्वारा मंदिर से घण्टे चोरी करने वाले एक चोर को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । अभियुक्त के कब्जे से चोरी के 21 घंटे पीतल बरामद हुए है । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
ज्ञात हो कि दिनांक 23.07.2022 को थाना कोतवाली नगर पर श्री राकेश कुमार निवासी नगला भोजा थाना कोतवाली नगर जनपद हाथरस द्वारा तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि दिनांक 22.07.2022 की रात्रि में मंदिर भोजा भगत बाबा से अज्ञात चोरो द्वारा मंदिर के घंटे चोरी कर ले गये है । जिसके संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण करते हुए अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर को निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मंदिर से घण्टे चोरी की घटना करने वाले 01 चोर को गिरफ्तार किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
नीटू पुत्र निरंजन निवासी नगला भोजा थाना कोतवाली नगर जनपद हाथरस ।भेजा गया जेल