आगरा / फतेहाबाद। बुधवार सुबह अपर निदेशक पशुपालन विभाग आगरा मंडल द्वारा कौलारा कलां स्थिति गौशाला मे पहुंच कर आकस्मिक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के समय गो सेवकों द्वारा सफाई कार्य चलते हुए मिलने पर संतोष जताया गया तथा और अच्छी सफाई व्यवस्था की जरूरत बताया।कैटल सैड मे इंटरलाकिंग की व्यवस्था कराने के लिए कहा ताकि बीमार पशु को रखा जा सके।उन्होंने निर्देश दिये कि गोवंशों को खाली हराचारा न खिलाया जाऐ।उसमें भूषा का मिश्रण कर ही खिलाया जाये।भूषा का स्टोर कम मिलने पर नाराजगी जाहिर की तथा स्टोर मे भूषा का भंडार पशुओं के मानकानुसार रखा जाये।इस पर श्री महादेव अनाथ गोसेवा समिति के व्यवस्थापक विनोद जादौन ने उन्हें आश्वस्त किया कि आपके आदेश का पालन किया जायेगा। गौशाला में तैनात पशुधन प्रसार अधिकारी भुवनेश धाकरे अनुपस्थित मिलने पर नाराजगी जताई। जिसके कारण पशुओं के उपचार बुधवार को विलंब से शुरू हो सका। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए के पशुधन प्रसार अधिकारी पहले गौशाला में पशुओं का इलाज करेंगे।इसके बाद ही क्षेत्र में पशुओं के टीकाकरण करने के लिए जाएंगे। वहीं गौशाला में सुबह समय पर गोवशों को हरा चारा डालते हुए मिलने पर अपर निदेशक ने खुशी जाहिर की तथा पानी के टैंक की साफ सफाई ठीक मिलने और पानी से भरे हुए मिलने पर संतोष जाहिर किया। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ विजय वीर चंद्रयाल, उप मुख्य पशु चिकित्सा धिकारी डा.के.सी. लोधी आदि मौजूद रहे।
