वैदिक मंत्रोचार के साथ भगवान परशुराम चौक पर हुई जय जय कार
युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा भगवान परशुराम चौक सुनयन शर्मा
आगरा । आगरा की पावन धरती पर आवास विकास में बने भगवान परशुराम चौक पर होने वाली साप्ताहिक महाआरती ताज प्रेस क्लब के पदाधिकारियों के कर कमलों से संपन्न हुई। भगवान परशुराम चौक स्थापना समिति पदाधिकारियों ने क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनयन शर्मा महासचिव के पी सिंह, उपाध्यक्ष मनोज मिश्रा, सचिव पवन तिवारी, उपाध्यक्ष अनुपम चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, कार्यकारी सदस्य शरद शर्मा मनोज गोयल, राजकुमार मीणा आदि पदाधिकारियों माला पहनाकर और और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

101 दीपों के साथ भव्य महाआरती में भगवान परशुराम की जय जयकार के साथ वैदिक मंत्रोचार के साथ महा आरती संपन्न हुई। महा आरती के उपरांत भगवान परशुराम चौक स्थापना समिति के पदाधिकारियों ने ताज प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारियों का अंग वस्त्र भेंट कर अभिनंदन किया। इस मौके पर ताज प्रेस क्लब के अध्यक्ष ने कहा भगवान परशुराम ने अत्याचार और अनाचार के विरुद्ध संघर्ष करते हुए समाज में न्याय प्रिय एकता का संदेश दिया था ऐसे महापुरुषों के स्मृति चिन्ह की स्थापना ताजनगरी के युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से अध्यक्ष विपिन शर्मा, महासचिव मनोज शर्मा,उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, संरक्षक जितेंद्र भारद्वाज,संयोजक गिरिजाशंकर शर्मा,कुलदीप शर्मा,सोनू पंडित, पंकज रावत, एनके शर्मा , बनवारी लाल शर्मा,अशोक गोश्वामी, मोहन तोमर गुड्डू शर्मा, प्रियांशु शर्मा विकास शर्मा, हर्ष पाराशर,दीपेश अग्रवाल,लक्ष्मण गौतम ,, गुड्डन शर्मा, नूरी भाई, आदि विप्र जन उपस्थित रहे। के साथ बड़ी संख्या में क्षेत्रीय विप्र जन मौजूद रहे। आज प्रसाद के रूप में लड्डू का वितरण वितरित किया गया। समिति के सभी पदाधिकारियों ने ताजमहल पदाधिकारियों का भगवान परशुराम चौक आगमन पर हार्दिक अभिनंदन और आभार व्यक्त किया।