कुरावली/मैनपुरी। थाना क्षेत्र के एक गांव से किशोरी को अपने साथ ले जाकर नोएडा रखने तथा उसके साथ दुष्कर्म करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा है। पुलिस ने किशोरी को नोएडा से बरामद करके न्यायालय में बयान दर्ज कराए है।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी को 2 मई को उसी के गांव का ही वीरेश पुत्र ज्ञानसिंह बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था। मामले की रिपोर्ट किशोरी की मां ने अपहरण करके ले जाने की धाराओ में दर्ज कराई थी। थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस किशोरी और आरोपी युवक की तलाश कर रही थी। पुलिस ने आरोपी युवक वीरेश के साथ किशोरी को नोएडा से बरामद कर लिया। दोनो को थाने लाया गया। पुलिस ने किशोरी के बयान लेने के साथ न्यायालय में बयान दर्ज कराएं। पुलिस को दिए बयान में किशोरी ने कहा है कि वीरेश उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया, जहां पर उसने दुष्कर्म किया। पुलिस ने किशोरी का मेडीकल परीक्षण कराया है। इंस्पेक्टर भोलू सिंह भाटी ने बताया कि गिरफ्तार किए आरोपी वीरेश को जेल भेज दिया गया है। किशोरी को उसके परिजनो की सुपुर्दगी में दे दिया गया है।