इटावा। तहसीलदार सैफई मोनालिसा जौहरी ने वन विभाग व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम को साथ लेकर ग्राम बरौली कला तहसील सैफई, जनपद इटावा में वन विभाग की गाटा संख्या 390 रकवा 6.158 हैक्टेयर (75 बीघा) जमीन को जे.सी.बी. के माध्यम से अवैध कब्जेदारों से कब्जामुक्त कराकर वन विभाग को सुपुर्द करा दी।

तहसीलदार सैफई मोनालीसा जौहरी को शिकायत मिली थी कि ग्राम बरौली कला के कल्लू पुत्र मान सिंह, साम्राट पुत्र मुलायम सिंह व सुरेश पुत्र बाबूराम ने जंगलात (जंगल) की कुल 75 बीघा जमीन को अपने खेतों में मिलाकर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार सैफई मोनालिसा अपने साथ वन रेंजर शिवप्रसाद, वन दरोगा पांडेय व राजस्व निरीक्षक अनिल कुमार क्षेत्रीय लेखपाल सुखवीर, पुष्पेंद्र व नागेन्द्र तथा थानाध्यक्ष सैफई को साथ लेकर ग्राम बरौली कला में पहुँच गयी जहाँ पर जे.सी.बी. के माध्यम से अवैध कब्जेदारों से वन विभाग की ज़मीन को कब्जामुक्त करा दिया। तहसीलदार सैफई मोनालिसा को अवैध कब्जेदारों पर त्वरित कार्यवाही करते देख अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मच गया वही इस तरह त्वरित कार्यवाही होते देख क्षेत्र की जनता तहसीलदार सैफई मोनालिसा जौहरी की जमकर प्रसंशा कर रही है। तहसीलदार सैफई मोनालिसा जौहरी ने बताया कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा बिल्कुल वर्दाश्त नही किया जाएगा। यदि कोई सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करेगा तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। आगे भी इसी तरह मेरे द्वारा सरकारी भूमि का स्वयं सत्यापन किया जाएगा।
