किशनी/मैनपुरी। मंगलवार को बिजली चेकिंग करने गयी विद्युत टीम पर दबंगो ने हमला बोल दिया। टीम के सदस्यों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। जेई ने थाने पर तहरीर दी है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
मंगलवार को चौराईपुर बिजलीघर के टीजीटू रमेशचन्द्र, आनंद कुमार, कौशलेंद्र कुमार, सर्वेन्द्र कुमार हिंदूपुर समान में चेकिंग कर रहे थे। पूर्व में बिजली चोरी में निरुद्ध एक आरोपी के भाई ध्रुव कुमार व प्रताप सिंह पुत्रगण रतन सिंह ने टीम में शामिल कर्मचारियों के साथ गाली गलौज व मारपीट शुरू कर दी। दबंगों ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाते हुए विद्युत विच्छेदन पुस्तिका भी फाड़ दी और कर्मचारियों का मोबाइल छीन लिया। विद्युत कर्मचारियों ने एक मोबाइल से कुछ सेकंड का वीडियो बना लिया जिसमें दबंग उनके साथ मारपीट कर रहे हैं। कर्मचारी किसी तरह वहां से जान बचाकर भागे और उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी। चौराईपुर बिजलीघर के जेई ओमप्रकाश ने विद्युतकर्मियों के साथ थाने पर तहरीर दी है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
