मोर्निंग सिटी संवाददाता
उरई / जालौन !मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० एन० डी० शर्मा ने जिला महिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। मुख्य रूप से NQAS की तैयारियों के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जिला महिला चिकित्सालय के चिकित्सकों तथा स्टाफ नर्स / फार्मास्टि के साथ बैठक की गयी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने चिकित्सालय के विभाग लेबर रूम मेटरनिटी वार्ड, एस०एन०सी०यू०, ओ०पी०डी०, लैबोरेटरी, फार्मेसी, ओ०टी०, जनरल एडमिन ऑक्जिलरी सेवायें आदि विभागों के नोडल अधिकारियों से एन0क्यू०ए०एस० की तैयारियों के बारे में विस्तृत वार्ता की एवं साथ ही सम्बन्धित पत्रावलियों को 15 दिन के अन्दर पूर्ण करने के निर्देश दिये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को उनके दायित्व किये जाने वाले कार्य के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया। जनपदीय परामर्शदाता क्वालिटी एश्योरेन्स द्वारा किये जाने वाले कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा चिकित्सालय का भ्रमण कर पाये जाने वाले गैप्स को शीघ्र दूर करने का आश्वासन दिया एवं वार्ड में मरीजों से वार्ता की हालचाल जाने गये तथा प्राप्त होने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी। चिकित्सालय एवं परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु निर्देशित किया गया। सभी चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देश दिये गये कि किसी भी रोगी को बाहर की जाँच / दवा न लिखें। आने वाले रोगियों से मृदुल व्यवहार करने एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था कराने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डा०एन०आर०वर्मा, डा० संजीव प्रभाकर, डा०एन०के०वर्मा, डा० पवन कुमार, डा० संध्या गुप्ता, डॉ० सरोज बाला शर्मा, मैट्रन सुजाता मसीह, चीफ फार्मासिस्ट सुरेश वर्मा, आई०सी०एन० रागिनी एव नर्स मेंटर प्रज्ञा सचान आदि मौजूद रहे।