आगरा ! थाना मलपुरा क्षेत्र के अभय पुरा निवासी 38 वर्षीय ताराचंद पुत्र चंदन सिंह मलपुरा से अपने घर अभयपुरा जा रहा था। बताया जाता है ताराचंद साइकिल से नहर पर अपने गांव अभयपुरा के लिए जा रहा था कि पीछे से तेज गति की आती हुई मैक्स पिकअप टक्कर मारकर पथोली की ओर भाग निकली। तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। तो देखा तारा चंद की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पुत्र गौरव ने बताया है कि पिता मेहनत मजदूरी करके घर का पालन पोषण कर रहे थे। अभी 4 नवंबर को बिटिया की शादी हुई है। बताया जाता है 2 दिन पहले बिटिया की विदाई हुई है कि परिवार में यह हादसा हो गया इससे पहले लगभग 2 माह पहले ताराचंद के पिता की भी मौत हो चुकी है। थाना अध्यक्ष मलपुरा तेजवीर सिंह ने बताया है कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा लिख अग्रिम कार्रवाई की जाएगी रही है।
