एटा। लगभग 5 माह से वेतन न मिलने पर सभी कर्मचारियों ने कार्य का किया बहिष्कार। जवाहर तापीय परियोजना के तीनों मुख्य द्वार बंद कर किया कार्य का बहिष्कार। एचजी इंजीनियरिंग कंपनी के हैं सभी कर्मचारी। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक हम लोगो को वेतन नहीं मिलेगा तब तक हम सभी कर्मचारी नहीं करेंगे कोई काम। मलावन स्थित जवाहर तापीय परियोजना का है पूरा मामला।
