आगरा/ खेरागढ । खेरागढ ब्लॉक स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय (कम्पोजिट) खेरागढ प्रथम पर बुधवार को होली मिलन समारोह कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावकों ने भी भाग लिया, जिसमें विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मीना पुष्कर ने सभी के साथ गुलाल लगाकर होली की शुभाकामनएं दी। बुधवार को पढ़ाई के बाद होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मीना पुष्कर ने बच्चों को होली के पावन पर्व की विशेषताएं बताते हुए इसके महत्व को समझाया। इस दौरान बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावक भी मौजूद रहे।
प्रधानाध्यापिका ने बताया कि होली का त्योहार शांति और रंगो का त्यौहार है। होली के दिन हम सभी पुराने से पुराने लड़ाई और झगड़ों को भुलाकर एक दूसरे को गले लगाते हुए जीवन में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं देते हैं। इसलिए इस त्योहार को बड़े ही शांति और सौहार्द के साथ मानना चाहिए और कहा कि होली के त्योहार को केमिकल वाले खराब रंगो से दूर रहना चाहिए, हमें अच्छी क्वालिटी के प्राकृतिक रंग और गुलाल से ही होली खेलनी चाहिए जिससे किसी की त्वचा, अंगों को कोई नुकसान ना होने पाए। प्रधानाध्यापिका ने नौनिहाल और अभिभावकों के साथ गुलाल से होली खेलकर सभी का मुंह मीठा कराते हुए मिष्ठान वितरण किया।