इटावा। सरकार द्वारा योजना चलाई जा रही है जिसमें अटल बिहारी वाजपेई का एक सपना था कि सभी पढ़ने वाले छात्रों को मोबाइल स्मार्ट फोन दिए जाएंगे वही कोरोना लॉकडाउन लगने के बाद वितरण नहीं हो पाए थे। इस कारण अब सरकार की मंशा के अनुसार लगातार सभी छात्रों को मोबाइल वितरण किए जा रहे हैं। नित्यानंद महाविद्यालय में 109 छात्रों को मोबाइल स्मार्ट फोन वितरण किए गए जो पूर्व मंत्री प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया सांसद अतिथि के रूप में आकर छात्रों को मोबाइल वितरण किए।
जानकारी के अनुसार नित्यानंद महाविद्यालय लखना स्मार्टफोन वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सांसद प्रोफेसर राम शंकर कठेरिया ने स्कूल में आकर सभी छात्रों को स्मार्टफोन वितरण किए और सरकार की मंशा अनुरूप कार्य बताएं वह इस मौके पर सांसद ने बताया कि एक ऐसे कस्बा लखना में इस तरीके का विद्यालय खोला है इस के प्रबंधक सौरभ प्रकाश त्रिपाठी को बधाई दी जोकि ऐसी नगर पंचायत में इतनी सारी व्यवस्था होते हुए और सरकार के मंशा के अनुरूप कार्य किया।इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि भर्थना गोविंद पोरवाल, इटावा प्रतिनिधि मुकेश यादव, विमल भदोरिया और आर के दुबे प्रधानाचार्य नित्यानंद महाविद्यालय प्रिंसिपल नित्यानंद विद्या निकेतन सुनिका छावड़ा ने अतिथि व प्रोफेसर राम शंकर का स्वागत किया और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया मौके पर एसडीएम विजय शंकर तिवारी, बालक राम दुबे, मनोज तिवारी, अनामी शरन, थाना प्रभारी विद्यासागर सिंह भी मौजूद रहे।