कानपुर देहात(सिकन्दरा) चौकी के सामने सीज खड़े ट्रक में कार घुसने से आगे बैठे किशोर की उपचार को ले जाते रास्ते में हुई मौत। जबकि मृतक किशोर के पिता,मां तथा छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जहां घायलों का उपचार जारी है। मौरंग लदे ट्रक में घुसने से कार के परखच्चे उड़ गये। मिली जानकारी के मुताबिक़ मुन्नू पचौरी निवासी मंगला विहार फेस टू कानपुर (नगर) अपनी पत्नि अर्चना पचौरी व दो बेटों आसिर तथा रिहान के साथ जनपद अलीगढ़ शादी समारोह में गये हुए थे। रविवार को कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे। तभी अचानक थाना सिकन्दरा क्षेत्र के रसधान चौकी के ठीक सामने सुबह तकरीबन साढ़े आठ बजे हाइवे के डिवाइडर से टकराते हुए सीज खड़े ट्रक में कार घुस गयी। जिससे कार में आगे की ओर बैठे चालक के पुत्र आसिर पचौरी(15) वर्ष की उपचार को ले जाते समय रास्ते में ही दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि कार में फंसे चालक मुन्नू पचौरी के अलावा उनकी पत्नि अर्चना व दूसरे बेटे रिहान को गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हे एम्बुलेंस के माध्यम से पुलिस व राहगीरों की सहायता से उपचार के लिए जिला अस्पताल अकबरपुर भेजा गया। बताते चलें कि कार की मौरंग लदे सीज ट्रक से भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गये और घायलों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों व राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। जिससे सड़क पर वाहनों का आवागमन बाधित हो गया पुलिस ने मौके पर पहुँचकर बाधित मार्ग को सुचारु रूप से दुरुस्त करवाया। थाना प्रभारी राम गोविन्द मिश्रा ने बताया कि घटना की जाँच पड़ताल की जा रही है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाई की जायेगी।
