मोर्निंग सिटी संवाददाता
आगरा। मलपुरा थाना पुलिस दो आरोपियों के घर पर नोटिस तामील कराने गई थी आरोपियों और उनकी पुत्री ने पुलिस पर हमला बोल दिया बेटी ने हेड कॉन्स्टेबल के हाथ को अपने दांतो से काटना शुरु कर दिया करीब 40 सेकेंड तक वह हेड कांस्टेबल को काटती रही। हेड कांस्टेबल जोर जोर से आवाज लगाकर उसे छोड़ने की गुहार लगाने लगा । ककुआ क्षेत्र के डालचंद और निहार के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिसकर्मी 41(1) का नोटिस तामिल कराने के लिए गए थे। पुलिसकर्मियों को दरवाजे पर आता देख आरोपी और उनकी बेटी बौखला गए। आरोपियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया तो दूसरी तरफ उनकी बेटी ने हेड कॉन्स्टेबल के हाथ को पकड़ उसे तेजी से काटना शुरु कर दिया। हेड कांस्टेबल पूरे तरीके से तिलमिला गया, उसकी आंखों में से आंसू निकल आए, लेकिन आरोपियों की बेटी उसे काटती रही। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी कर ली है।