कानपुर देहात – देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज अपने पैतृक गांव कानपुर देहात के परौंख गांव का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व यूपी के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी भी मौजूद रहे। दौरे के दौरान राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने सीएम योगी और राज्यपाल के साथ सबसे पहले पथरी माता मंदिर में दर्शन कर माता का आशीर्वाद लिया वहीं दूसरी ओर गांव के अंबेडकर पार्क मिल लगाई गई बाबा साहब की नई मूर्ति का अनावरण भी किया जिसके बाद मिलन केंद्र मैं जाकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से रूबरू हुए वही उसके बाद राष्ट्रपति प्रधानमंत्री परौंख गांव के जनसभा स्थल पर पहुंचे।……….. दरअसल आज देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज अपने पैतृक गांव परौंख का दौरा किया। कानपुर के बाद राष्ट्रपति सीधे अपने पैतृक गांव पहुंचे जिसके बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के पैतृक गांव परौंख पहुंचे। जहां जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पीएम मोदी का स्वागत किया इस दौरान यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व सीएम योगी भी मौजूद रहे जिसके बाद सभी ने सबसे पहले गांव के प्राचीन मंदिर पथरी माता में माता ठेका और पूजा अर्चना की इसके बाद उन्होंने गांव में बने अंबेडकर पार्क में लगाए गए लगाई गई बाबा साहब की नवीन प्रतिमा का अनावरण भी किया। इसके बाद सभी ने राष्ट्रपति के पैतृक आवास मिलन केंद्र में जाकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात की ।
जिसके बाद सभी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ साथ यूपी के राज्यपाल व सीएम योगी को एक साथ मंच पर देखकर कार्यक्रम में आई लोगों को भीड़ ने उत्साह के साथ सभी का स्वागत किया वही राष्ट्रपति प्रधानमंत्री राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने सभी का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया वही इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राष्ट्रपति का और राष्ट्रपति के बड़े भाई रात रामस्वरूप ने प्रधानमंत्री मोदी का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया जिसके बाद सीएम योगी ने सम्बोधित कहते हुए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का स्वागत किया। वही पीएम मोदी नहीं राष्ट्रपति और पूरा गांव को लेकर जमकर तारीफ की और प्रणाम गांव आने अपना सौभाग्य मानते हुए कहा कि देश के विकास में गांव का अहम योगदान है इसलिए हम सभी को गांव के विकास में हर तरह से मदद करने को आगे आना चाहिए वही इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की और भारत के विकास में पीएम मोदी अहम योगदान को लेकर जमकर प्रशंसा की ।पी