पाढ़म ग्राम पंचायत में चलाया गया सफाई अभियान
प्रधान हरवीर यादव ने खुद की मौजूदग़ी में कराई विभिन्न मार्गों की सफाई
रिपोर्ट — लकी शर्मा
फ़िरोज़ाबाद-कल दो अक्टूबर 2022 को जैन समाज की रथयात्रा कस्बा पाढ़म जैन मंदिर से शुरू होगी उसको लेकर पाढ़म ग्राम पंचायत पाढ़म प्रधान हरवीर सिंह यादव ने अपनी पूरी टीम के साथ कस्बा पाढ़म के विभिन्न मार्गों पर सफाई अभियान चलाया।
बताया गया कस्बा पाढ़म में स्थित जैन मंदिर से दो अक्टूबर 2022 को जैन समाज की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी इसको लेकर पाढ़म ग्राम पंचायत हरवीर सिंह यादव ने साफ सफाई व्यवस्था के मद्देनजर खुद की मौजूदग़ी में कस्बा पाढ़म के विभिन्न मार्गों पर पूरी टीम के साथ सफाई अभियान चलाया, ताकि शोभायात्रा के दौरान किसी को गंदगी का सामना न करना पड़े, उनका कहना था वैसे तो समय समय पर अभियान चलाते रहते है कल दो अक्टूबर को जैन समाज की शोभायात्रा निकलेगी इसको लेकर यह सफाई अभियान पाढ़म के विभिन्न मार्गों पर चलाया गया है, शोभायात्रा जैन मंदिर से शुरू होगी और झंडा मैदान, पाढ़म चौराहा, मूले की बरी पर आकर सम्पन्न होगी। सफाई अभियान के दौरान राजा जैन, राजू जैन, आकाश, प्रसूत, नवीन, प्रवीन, ललित, रीतेश, संजय, नीरज आदि मौजूद रहें