आगरा/ पिनाहट। नीम के पेड से झाग निकलने पर उसे दूध की धार समझ पूजा अर्चना का दौर जोरो पर शुरू हो गया।इसे आस्था या अंधविश्वास कहेगे ये तो जनता ही जाने !
थाना पिढोरा क्षेत्र के गांव गोपालपुरा स्थित शिवा बिक्र फील्ड के पास भूमिया बाबा के मंदिर के समीप लगे एक नीम के पेड़ से करीब एक सप्ताह से दूध झाग निकल रहा है ।वही ग्रामीण देवकान्त त्यागी ने बताया यहां सैकड़ों की संख्या में लोग पूजा अर्चना व परिक्रमा लगाने पहुंच रहे हैं ।बस साथ ही बोतल लेकर आते हैं ।और निकलने वाले इस दूध जैसे झाग को अपने घर के लिए ले जा रहे हैं ।ग्रामीण को नजदीक पहुंचने से धार की स्पीड तेज हो जाती है ।जो लोग अंधविश्वास बता रहे है।वे पेड की शारिरिक गति मान रहे है।आस्था रखने वाले लोग पूछ अर्चना कर रहे है।