कासगंज ! उ.प्र के कासगंज जनपद की कोतवाली सोरो में एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर कोतवाली की दीवाल तोड़कर कोतवाली में जा घुसा औऱ अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे इस हादसे में कोतवाली में मौजूद पुलिस कर्मी बाल-बाल बचे। वही ट्रक के कोतवाली में घुसने से थाने में अफरा तफरी मच गई और पुलिसकर्मी घटना स्थल की ओर दौड़े। आपको बता दें कि मुल्तानी मिट्टी से भरा हुआ ट्रक कासगंज बरेली मार्ग पर कासगंज की तरफ से जा रहा था तभी तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और ट्रक अनियंत्रित होने के बाद कोतवाली सोरो की दीवाल तोड़ते हुए कोतवाली में जा घुसा वही कोतवाली में घुसे ट्रक से पुलिस कर्मी बाल बाल बचे ओर एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। वही थाने में घुसे ट्रक से विधुत लाइन भी टूट गई जिससे सोरो कस्बे में विधुत आपूर्ति भी पूरी तरह ठप हो गई जिसे विधुत कर्मियों के द्वारा सही किया जा रहा है। वही थाने में अनियंत्रित होकर घुसा ट्रक पलटा गया जिसे जेसीबी की मदद से उठाकर सीधा किया जा रहा है वही इस हादसे के बाद स्थानीय लोगो की भीड़ भी घटना स्थल पर जमा हो गई फिलहाल ट्रक को मौके से हटवाया जा रहा है।
