स्कूल बन गए तालाब, मार्गो पर आवागमन भी प्रभावित
मैनपुरी/आलीपुर खेड़ा/किशनी। जनपद में तीन दिन से लगातार हो रही बारिश से जिले के निचले इलाके पानी में डूब गए हैं। बारिश के चलते दर्जनों कच्चे मकान धराशायी हुए हैं। तेज बारिश की चपेट में आकर पक्की दीवारें भी गिर गई हैं। स्कूलों में पानी भरा हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले कच्चे और क्षतिग्रस्त मार्गों पर आवागमन भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कई इलाके तो ऐसे हैं जहां भारी बारिश के चलते लोग घरों में ही कैद होने पर मजबूर हैं।
किशनी क्षेत्र में बारिश के चलते सदर बाजार निवासी रामकिशोर पुत्र रामरतन प्रजापति के मकान का लैंटर भरभराकर गिर पड़ा। जिससे घर में रहने वाले लोग बाल-बाल बच गए। पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि छत लोहे की सरिया और ईंटों की बनी हुई थी जो बारिश का दबाव नहीं झेल पायी। पीड़ित को आर्थिक मदद देने की मांग मोहल्ले के लोगों द्वारा की गई है। किशनी क्षेत्र मे बारिश से फसल भी खेतों में बिछ गई है। मोहल्ला हवेली में घरों के सामने खाली स्थान तालाब में बदल गए हैं। लोग घरों में रहने को मजबूर हैं। एसडीएम आरएन वर्मा ने बताया कि नुकसान की रिपोर्ट लेखपालों से मांगी जा रही है। आलीपुरखेड़ा कस्बे में बारिश की चपेट में आकर अमर सिंह शाक्य की पक्की दीवार भरभराकर गिर पड़ी। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।