मोर्निंग सिटी संवाददाता
पिनाहट/ आगरा । कस्बा पिनाहट नगर में लाखों रुपए खर्च कर नगर पंचायत द्वारा सीसीटीवी कैमरे मुख्य चौराहों पर लगाए गए थे। मगर सीसीटीवी कैमरे एक माह चलने के बाद ही खराब हो गए थे। जिसके चलते कस्बा में होने वाली घटनाओं की आशंकाओं को देखते हुए ग्रामीणों एवं थाना पुलिस नगर पंचायत कार्यालय पर सीसीटीवी कैमरों को ठीक कराने की मांग की थी। मगर शिकायत के बावजूद भी सीसीटीवी कैमरा को ठीक कराने का काम नहीं हुआ। जिस पर पिछले सप्ताह समाजसेवी डॉ सतीश जादौन ने नगर पंचायत कार्यालय पर पहुंचकर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत पिनाहट को लिखित शिकायत कर कस्बा में लगे सीसीटीवी कैमरा को जल्द ठीक कराने की मांग की थी। जिस पर अधिशासी अधिकारी ने संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी किया था। नोटिस जारी होने के बाद बुधवार से कस्बा पिनाहट में लगे सीसीटीवी कैमरों को ठीक करने का कार्य शुरू किया गया। जल्द ही सभी सीसीटीवी कैमरे ठीक किए जाएंगे। और आपराधिक गतिविधियों पर निगरानी बनी रहेगी।