मैनपुरी। कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला वंशीगोहरा स्थित ससुराल में आए युवक ने मंगलवार की सुबह खुद को गोली मार ली। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, इंस्पेक्टर ने बताया कि युवक का पत्नी से न्यायालय में विवाद चल रहा था। सोमवार को वह उसे लेने के लिए आया था। अभी तक घटना के संबंध में पुलिस को कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।
जनपद फिरोजाबाद के आसफाबाद चौराहा के पास निवास कर रहे 40 वर्षीय गोपी गुप्ता का पत्नी पूजा से करीब चार साल से न्यायालय में विवाद चल रहा है। आपसी बातचीत के बाद सोमवार को वह पत्नी को लेने के लिए कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला वंशीगोहरा स्थित ससुराल आया था। मंगलवार की सुबह दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, इसके बाद गोपी ने अपने पेट में तमंचा से गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। गोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से मेडिकल कालेज सैफई रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में कुछ देर इलाज के बाद युवक ने दम तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी
इंस्पेक्टर कोतवाली विक्रम सिंह ने बताया की ससुराल आए युवक ने खुद को गोली मारी है, तहरीर मिलने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। पत्नी व अन्य ससुराली जनों से पुलिस ने पूछताछ की है।
