बकेवर/इटावा। नगर पंचायत बकेवर में अधीशाषी अधिकारी व चेयरमैन की अध्यक्षता में नगर के व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी जिसमें नगर में बढ़ रहे अतिक्रमण को लेकर चर्चा की गयी साथ ही नगर में पाॅलिथीन को लेकर भी चर्चा की गयी जिसमें व्यापारियों ने भी अपनी अपनी समस्या रखी। ईओ बकेवर ने कहा कि सभी लोग झोला का प्रयोग करे पाॅलीथीन का प्रयोग न करे।
कस्बा बकेवर में स्थित नगर पंचायत बकेवर में नगर के व्यापारियों के साथ अधीशाषी अधिकारी अजय कुमार व चेयरमैन विनोद दोहरे की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी जिसमें अतिक्रमण को लेकर चर्चा की गयी ईओ ने नगर के व्यापारियों से कहा कि कस्बा में कोई भी अतिक्रमण न करे कस्बा के फुथपाथ पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं किया जाये। जबकि नगर के व्यापारी राज कुमार ने कहा कि गर्मी में टीन हटने से दुकानों को भारी परेशानी होती है। ईओं ने कहा कि सभी दुकानदार अपना अपना अतिक्रमण हटा ले। भरथना रोड पर आये दिन जाम की स्थिति रहती है। नगर के व्यापारी वंटी शर्मा ने कहा कि अतिक्रमण अभियान बिना किसी भेदभाव के चलाया जाये। ईओ अजय कुमार ने कहा कि कस्बा में समान रुप अतिक्रमण अभियान चलाया जायेगा। कस्बा के मुख्य चौराहे पर आटो स्टेड को लेकर मुख्य चौराहे पर कैमरे लगवाये जायेगे तथा नगर पंचायत के कर्मचारी भी तैनात किये जायेगे अगर कोई आटो चालक आदेश का पालन नहीं करता है तो उसका चालान किया जायेगा। इस मौके पर व्यापार मण्डल अध्यक्ष शीलू शर्मा, सुदीप कुशवाहा, आलोक पोरवाल, रीतेश पोरवाल, अनुज तिवारी सहित अन्य व्यापारी मौके पर उपस्थित रहे।