आगरा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेश पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता, प्रत्याशी व पदाधिकारी मतगणनास्थल के बाहर ही डेरा जमाए हुए हैं। आगरा में भी सपा के सभी कार्यकर्ता व प्रत्याशी मंगलवार रात से मतगणनास्थल के बाहर ही हैं। रात को भी वे यहीं मतगणनास्थल के बाहर भजन गाते हुए जागते रहे। यही नहीं मंडी समिति के अंदर जाने और आने वाले हर वाहन की वे स्वयं चेकिंग भी कर रहे हैं।
बुधवार को एत्मादपुर विधानसभा से सपा गठबंधन प्रत्याशी डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान भी यहां पहुंचे। वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ खुद मंडी समिति के अंदर व बाहर जाने वाले वाहन की चेकिंग कर रहे थे। आरोप है कि यहां से चेकिंग के दौरान उन्हें एक सरकारी वाहन के अंदर से छैनी व हथौड़ा मिला. इस पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया। एक अन्य वाहन में से टूटे ताले मिले तो सपाई भड़क गए। सूचना पर अन्य समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी मंडी समिति पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस व प्रशासन की गाड़ियों को भी अंदर नहीं जाने दिया और उन्हें मतगणनास्थल के बाहर ही रोक दिया। जमकर हंगामा होते देख वहां पुलिस बल पहुंच गया और उन्होंने किसी तरह सभी को वहां से दौड़ाया।