संभल । चोरी करने को घर में घुसे एक युवक की पीट पीट कर हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है पुलिस ने केस दर्ज कर हत्यारोपी गृहस्वामी को गिरफ्तार कर लिया है। चोर को पकड़ कर पीट पीट कर मौत के घाट उतारने की घटना हजरतनगरगढ़ी थाना के गांव मखदूमपुर की है पुलिस के अनुसार शानू पुत्र उस्मान नाम का शख्स चोरी करने को नईम के घर में घुस गया जहां गृहस्वामी ने उसे पकड़ लिया और जमकर पीटा हालत बिगड़ी तो उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया शानू के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है वहीं पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
