रिपोर्ट – अमन वर्मा
आगरा/शमशाबाद । थाना शमशाबाद क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरों ने घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला भरी दोपहरी में चोर घर में दाखिल हुए और लाखों की नगदी और जेवरात पर हाथ साफ कर गए ऐसा बताया गया है कि मकान स्वामी का पूरा परिवार गांव में चल रही भागवत कथा सुनने को गया था देर शाम भागवत खत्म होने के बाद परिवार जब घर लौटा तो घर के अंदर का नजारा देख उसके होश उड़ गए
मामला थाना शमशाबाद क्षेत्र की हिरनेर गांव का है गांव में भागवत कथा हो रही है गांव के ही निवासी हरि किशन पुत्र गीतम सिंह का परिवार भी शनिवार को दोपहर घर में ताला लगाकर भागवत सुनने को गया था लिहाजा घर में कोई नहीं था गृह स्वामी का कहना है कि दिनदहाड़े चोर घर में दाखिल होते हैं और घर में रखी अलमारी के लॉक तोड़कर उसमें रखा कीमती सामान सोने चांदी के आभूषण और नकदी लेकर फरार हो जाते हैं देर शाम से परिवार भागवत सुनकर लौटा तो उसे घर का सामान बिखरा मिला कमरों को चेक किया गया तो परिजनों के होश उड़ गए चोरों ने भरी दुपहरी घर में जमकर तांडव मचाया और लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम देकर निकल गए
गृह स्वामी की सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थाना अध्यक्ष शमशाबाद राजीव कुमार सिंह ने बताया कि हर हर गांव में चोरी की सूचना मिली अभी चोरी की कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है गांव में पहुंचकर मामले की जांच की जा रही है।