मोर्निंग सिटी संवाददाता
कोंच/ जालौन ! कोतवाली के मुहल्ला गांधी नगर निवासी सर्राफा व्यापारी सुनील वर्मा पुत्र राम जु वर्मा ने कोतवाली एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मै दिनांक 30 नबम्बर 2022 को सुबह करीब 6.30 बजे परिवार सहित अपने भांजे की शादी में शामिल होने के लिए कानपुर गया था और मुझे समय 6.30 बजे शाम को मेरे किरायेदार धर्मेंद्र उर्फ कल्लू निवासी ग्राम छानी थाना कोंच ने फोन पर बताया कि तुम्हारे घर का ताला तोड़कर चोरी हो गयी गई है तो मै अपनी पत्नी व बच्चों के साथ घर पर आया तो देखा कि बाहर गेट का ताला सही है जिसकी चाबी मेरे पास है अंदर का दरवाजा खुला था और आंगन में दो दरवाजे नहीं हैं ऊपर जाल लगा है जिसकी 3 पत्ती कटी हैं और अंदर के दरवाजे का ताला कटा हुआ है वहीं अलमारी की चाबी लगी हुई है खुली है जिसकी चाबी बक्सा में चादर के नीच रखी थी अज्ञात चोरों द्वारा अलमारी खोली गई अलमारी में रखे बिछिया मंगलसूत्र चूड़ी हार और नगद 50 हजार रुपया नगद चोरी करके ले गए है वहीं सुनील वर्मा ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी सूचना पर कोतवाल वलिराज शाही दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए और फॉरेंसिक टीम को भी सूचना दी सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी गयी है वहीं सुनील वर्मा ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की गई।