श्री राम कथा आज से, तैयारियां पूरी
मोर्निंग सिटी संवाददाता
आगरा। मंगलमय परिवार द्वारा आयोजित श्री राम कथा के तहत रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें पीत वस्त्र पहने, सिर पर कलश लिए हजारों महिलाएं शामिल हुई। भक्ति का अनुपम रस बरसा और भगवान श्रीराम के जयघोषों से माहौल गुंजायमान हो गया। मार्ग में जगह-जगह कलश यात्रा का स्वागत किया गया। जयपुर हाउस के चिंताहरण मंदिर से निकाली गई इस कलश यात्रा में सबसे आगे विघ्न विनायक की झांकी थी। उसके बाद भगवान शंकर, हनुमान जी, राधा-कृष्ण सहित अनेक देवी-देवताओं की झांकियां थी। उनके पीछे एक ही ड्रेस कोड में पुरुष जयघोष करते हुए चल रहे थे। फिर महिलाओं की लंबी कतार थी, जिसमें वे पीले परिधान व लाल चुनरी पहने हुई थीं। उनके द्वारा भजन गाए जा रहे थे। अंत में भगवान राम के दरबार की झांकी चल रही थी। जिसकी स्थान-स्थान पर आरती उतारी गई। फूलों की बरसा भी हुई। विभिन्न मार्गों से होती हुई यह यात्रा चित्रकूट धाम, कोठी मीना बाजार पहुंची, जहां कलशों की स्थापना की गई। वहां काफी देर तक महिलाओं ने भजन कीर्तन गाए। रेखा अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, अंशू बंसल, सविता अग्रवाल, पूजा भोजवानी, सुमन मंगल, रिचा गर्ग,निकिता अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल, सपना करिश्मा अग्रवाल, अनीता नेचुरल, शशि मित्तल, ममता शर्मा, राधा शर्मा, हेमलता, नंदनी गर्ग, किरण तनेजा, अंजलि, वंदना गर्ग,वर्षा धर्मानी विशेष रूप से शामिल रहीं। विनोद गोयल, प्रशांत मित्तल, बालकिशन मांगलिक, अशोक गर्ग, अजय गोयल, निखिल गर्ग, गौरव बंसल, मीडिया प्रभारी ऋषि अग्रवाल, रविंद्र मेघदूत, प्रवीन अग्रवाल, सुरेशचंद्र अग्रवाल,कृष्ण गोपाल शर्मा, राजेश अग्रवाल, राकेश बाबू, मुकेश, दिनेशचंद, अमित शर्मा, अजय कंसल, राजू भगत, तपन अग्रवाल, मुन्नालाल बंसल, विशाल मित्तल, प्रेमचंद्र (सुपारी), वीरेंद्र अग्रवाल, उमेश शर्मा, अशोक अग्रवाल, विजय गोयल, यशु गोयल, पंकज बंसल, ओपी उपाध्याय आदि मौजूद रहे।