रिपोर्ट –बाल किशन
आगरा/पिनाहट। बुधवार को उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के तीन दिवसीय शिविर उच्च प्राथमिक विद्यालय पापरी नागर कम्पोजिट ब्लॉक पिनाहट में यूनिट लीडर श्री ताराचंद और सतीश चंद्र द्वारा प्रथम,द्वितीय सोपान स्काउटस का जाँच शिविर का समापन कराया गया।समापन दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री आकाश कुमार ने प्रथम, द्वितीय सोपान मे 12 प्रतिभागी उ0 प्र0 वि पापरी नागर से 4 प्रतिभागी प्र0वि0 परजा पुरा से प्रतिभाग किया।प्रतिभागी स्काउट्स को प्रोत्साहित किया।और राष्ट्रीय हित मे मानव जन कल्याण हित में सेवा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस शिविर में स्काउट्स को कैम्प बनाना ,टोली विधि ,ध्वज की जानकारी, मार्च फास्ट, गाँठ बंधन ,प्राथमिक चिकित्सा, आदि की लिखित औऱ प्रायोगिक परीक्षा दी।इस अवसर पर श्री प्रेम पाल सिंह ,अमित कुमार जंयत ,अलका शर्मा ,रेनू सारथी,अंजना गुप्ता ,नीतू परिहार ने जाँच शिविर में सहयोग प्रदान किया।