कानपुर देहात । थाना सिकंदरा के पटेल चौक चौराहे पर कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष नरेश कटियार तथा उनके साथ उनके सहयोगियों ने देश में जारी होने वाली अग्निपथ योजना को लेकर भारत सरकार से इस योजना को ध्वस्त कराने की मांग की वहीं पर उन्होंने बताया इस सेवा के अवसर में ना तो पेंशन और ना एक सैनिक मिलने वाली कोई सुविधाएं जिससे कि देश के नौजवानों का भविष्य अंधकार में होता जा रहा है ।उन्होंने कहा कि सरकार को इस योजना में ना देश हित और ना सेना के हित में तथा इसे निरस्त कराने की मांग की हैं।
वहीं पर मौजूदा लोग समीम कुरेशी,मनोज वर्मा ,बृजेंद्र कटिया र ,वाजिद कुरेशी, आदर्श कटिहार, राकेश कुमार दोहरे, सुभाष चंद वर्मा ,राघवेंद्र कुमार ,कमलेश राठौर ,हरिओम तिवारी, आदि समस्त लोग उपस्थित रहे।