मैनपुरी। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने शनिवार को यहां कहा कि यूपी सरकार ने हर वर्ग की खुशहाली के लिए काम शुरू कर दिया है। 100 दिन की कार्य योजना का असर पूरे प्रदेश में दिख रहा है। मुख्यमंत्री मंत्रियों, अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। मैनपुरी में जितने भी काम होने हैं और जो प्रस्ताव शासन के पास पहुंचे हैं, उन्हें समय रहते जरूर पूरा कराया जाएगा।
शनिवार को कैंप कार्यालय पर जनता से वार्ता के दौरान पर्यटन मंत्री ने कहा कि मैनपुरी की 100 दिन की कार्य योजना में जो भी काम तय किए गए हैं उन्हें पूरा कराने की कार्रवाई शुरू हो गई है। देवी रोड बाईपास का निर्माण प्रस्तावित हो चुका है, जल्द काम शुरू हो जाएगा। इसके अलावा पर्यटन से जुड़े विभिन्न प्रस्तावों पर भी काम चल रहा है। मेडिकल कॉलेज, ट्रामा सेंटर, कैंसर यूनिट को शुरू करने के लिए भी तेजी से काम कराया जा रहा है। इस दौरान पर्यटन मंत्री ने जिलेभर से आए लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों से बात कर इन समस्याओं का समाधान करने के दिशा-निर्देश दिए।
