करीम खान
मोर्निंग सिटी संवाददाता
आगरा। इंग्लैंड से आगरा ताजमहल का दीदार करने आए विदेशी ब्लॉगर मिस्टर पीस का महंगा एयरफोन गुम हो गया था। वहीं निराश विदेशी ब्लॉगर पीस ने पर्यटन पुलिस को इयरफोन गुम हो जाने की सूचना दी। सूचना पाते ही पर्यटन प्रभारी रीना चौधरी मय फोर्स के साथ गुम हुए इयरफोन की तलाश में जुट गई। मौके पर पहुंची पर्यटन पुलिस ने कुछ ही समय में विदेशी ब्लॉगर पीस का एयरफोन ढूंढ निकाला।

महंगा एयरफोन पाकर विदेशी ब्लॉगर की खुशी का ठिकाना ना रहा और विदेशी ब्लॉगर पीस ने पर्यटन पुलिस की काफी प्रशंसा कर उनको धन्यवाद कहा व आगरा पुलिस की जमकर तारीफ की इस मौके पर पर्यटन थाना प्रभारी रीना चौधरी हेड कॉन्स्टेबल विद्याभूषण कॉन्स्टेबल दीपक कुमार कॉन्स्टेबल अनिल कुमार गौतम कॉन्स्टेबल अनिल यादव आदि मौजूद रहे।