किशनी/मैनपुरी। गुरुवार को थाने पर व्यापारियों व सभ्रांतजनो की बैठक आयोजित हुई। बैठक में एसडीएम ने नगर की सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों को 48 घण्टे में हटाने के निर्देश दिए। ऐसा न करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
गुरुवार को थाने पर बैठक में एसडीएम जयप्रकाश ने कहाकि शासन के सख्त निर्देश हैं कि अनाधिकृत वाहन स्टैंड और बाजारों से अवैध अतिक्रमण हटाया जाए। शुक्रवार से नगर के बाजारों में चिन्हीकरण किया जाएगा। साथ में चिन्हित वाली जगह पर जो अतिक्रमण करते पकड़ा जायेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। शुक्रवार को हर व्यापारी को सूचना दी जायेगी। चिन्हीकरण के बाद जो पकड़ा जायेगा उसका सामान जब्त कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। वाहन स्टैंड के लिये नगर पंचायत से डिमांड कर जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। वाहन स्टैंड के लिये सुगम स्थान की तलाश की जाएगी। व्यापार मंडल अध्यक्ष सुधीर गुप्ता ने कहाकि जो व्यापारी चिन्हीकरण के बावजूद सामान को सड़क पर रखेंगे व्यापार मंडल उनका साथ नहीं देगा। बैठक में सीओ भोगांव चन्द्रकेश सिंह, थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, अधिशासी अधिकारी अभय रंजन, व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुधीर गुप्ता, एसएसआई सुखवीर सिंह, सत्यभान सिंह, सुरेंद्र सिंह, भाजपा नेता रामशंकर तिवारी, सूर्यप्रताप चौहान, विनोद गुप्ता, आदेश गुप्ता, राजा दुबे, जयवीर यादव, सतीश सविता, राहुल गुप्ता, बॉबी भदौरिया, पिंकू सिकरवार, प्रदीप गुप्ता, अतुल तिवारी, अवधेश यादव, अतुल तिवारी सहित कई लोग मौजूद रहे।
