मैनपुरी। मैनपुरी में कानून व्यवस्था के मद्देनजर शुक्रवार देर रात एसपी ने एक निरीक्षक सहित 18 उप-निरीक्षकों की तैनाती में फेरबदल किया। शुक्रवार देर रात सूची जारी होने के बाद कर्मियों को तैनाती के संबंध में जानकारी हुई। शनिवार को सभी ने अपनी तैनाती स्थल पर रिपोर्ट किया।
जनपद की कानून व्यवस्था को सही ढंग से चलाए जाने व अपराधियों के बीच पुलिस का इकबाल कायम रखे जाने को लेकर एसपी अशोक कुमार राय की ओर से एक महिला निरीक्षक सहित 18 उप-निरीक्षकों की नवीन तैनाती की गई है। निरीक्षक एकता सिंह को अपराध शाखा की जिम्मेदारी सौंपी गई है, इसके अलावा एसआई रूपेश कुमार को एसएसआई कुरावली, सतेंद्र सोनकर को बेवर से चौकी प्रभारी जमुलापुर कुरावली, हरेंद्र सिंह को बिछवां से चौकी प्रभारी कस्बा बनाया गया है। वहीं ओमवीर सिंह को चौकी कल्होर पछां से नवाटेडा चौकी बरनाहल, प्रवीन कुमार को आलीपुर खेडा से चौकी प्रभारी दिहुली बरनाहल, कृष्णकांत लोधी को दिहुली से इंचार्ज चौकी आलीपुर खेड़ा, लोकेंद्र कुमार को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी कीरतपुर, दिलीप मिश्रा को घिरोर से चौकी प्रभारी टोडरपुर बेवर, भूपेंद्र सिंह को टोडरपुर से बेवर भेजा गया है। एसपी ने अजय सिंह को औंछा से दन्नाहार, विवेक कुमार को दन्नाहार से चौकी प्रभारी जागीर, बिजेंद्र सिंह को करहल से बिछवां, श्रीकृष्ण को लाइन से औंछा, जितेंद्र कुमार को थाना बेवर, कपिल कुमार वशिष्ठ को पुलिस लाइन से करहल भेजा है।