
जसवंतनगर/इटावा। आज सुबह हाईवे पर खराब हुई रोडवेज बस में ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे फिरोजाबाद निवासी बस चालक व एक सवारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एक 14 वर्षीय किशोर गंभीर रूप से घायल हुआ व अन्य सवारियों को हल्की फुल्की चोटें आईं हैं। ट्रक व उसके चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
गविवरण के अनुसार आगरा फोर्ट डिपो की बस संख्या यूपी 85 एटी 0495 कानपुर से करीब 30 सवारियां लेकर आगरा वापस लौट रही थी। जसवंतनगर के बाद करीब 4 किलोमीटर आगे जमुना बाग स्थित ओवर ब्रिज के निकट खराब हो गई तो चालक परिचालक व एक अन्य सवारी बस में आई खराबी को देख रहे थे चालक बस के नीचे घुसा हुआ था। तभी तेजी से आ रहे ट्रक संख्या आर जे 05 जी बी 7167 ने बस में जोरदार टक्कर मार दी इसी दौरान बस चालक व एक सवारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एक 14 वर्षीय किशोर गंभीर रूप से घायल बताया गया है जबकि कुछ सवारियों को भी हल्की फुल्की चोटें बताई गई हैं। घटना की सूचना मिलते ही धरबार चौकी इंचार्ज एसआई सोमवीर सिंह पुलिस बल समेत मौके पर पहुंचे और दोनों शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया। 

रोडवेज बस के परिचालक कपनीश कुमार शर्मा निवासी शाहपुर सैंया, आगरा ने बताया कि टक्कर इतनी भयंकर थी की जोरदार आवाज के साथ बस का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक प्रदीप तेनगुरिया 35 वर्ष पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी श्री राम कॉलोनी रैपुरा रोड, फिरोजाबाद तथा एक सवारी सिराज कुरैशी 60 वर्ष पुत्र सदरूद्दीन निवासी भांड़ वाला चौराहा फिरोजाबाद की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतकों के शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया गया तथा ट्रक व उसके चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ करते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।