रिपोर्ट – शहजादे
कानपुर देहात(सिकन्दरा) शादी कार्यक्रम के बावत रिश्तेदारी में जा रहे दो बाइक सवार हाईवे पर ट्रक की चपेट में आ गये। जिससे उछलकर दूर जा गिरे। राहगीरों ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया।
तहसील सिकन्दरा क्षेत्र के जटियापुर गाँव निवासी देवी सिंह कुशवाहा (45) वर्ष पुत्र पतिराम कुशवाहा व उनके साथी राज किशोर कुशवाहा(40) वर्ष पुत्र सूरज प्रसाद अपनी बाइक से सोमवार को जनपद औरैया शादी कार्यक्रम के बावत जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक़ बिरहाना फ्लाई ओवर के नीचे से होते हुए औरैया की तरफ जा रहे थे। तभी अचानक बाइक को मोड़कर सूर्या फ्लाई ओवर में चढ़ाने ही वाले थे कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने साइड से टक्कर मारते हुए आगे निकल गया। बाइक चालक देवी सिंह कुशवाहा घटना स्थल पर ही बेहोश हो गया। गनीमत रही कि चालक हेलमेट लगाये था। बाइक सवार दोनों लोग घिसटते हुए दूर जा गिरे जिससे उनके चोटें आई। वहीं अज्ञात ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। हाईवे से गुजर रहे राहगीरों ने एंम्बुलेंस के माध्यम से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकन्दरा में भर्ती कराया। दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद वापस घर भेजा गया।