ऊसराहार/इटावा। जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना ऊसराहार पुलिस ने शातिर किस्म के 2 वाहन चोरो को चोरी की मोटर साइकिल व अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया।
थाना ऊसराहार पुलिस सर्विस रोड भाऊपुरा चौराहे पर संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियो की चैकिग कर रही थी तभी मुखबिर से सूचना मिली कि दो शातिर किस्म के वाहन चोर मसूद गांव की तरफ से चोरी की मोटर साइकिल से आ रहे है जिनके पास अवैध असलाह व कारतूस भी है, मुखबिर की सूचना पर गांव मसूद रोड की तरफ जाने वाली सडक के पास बनी कोठी की आड़ मे छिपकर बदमाशो के आने का इन्तजार करने लगी तभी एक मोटर साइकिल पर 2 व्यक्ति आते हुए दिखायी दिये। पुलिस टीम ने मोटर साइकिल को रोकने का प्रयास किया तो चालकों ने मोटर साइकिल को मोडकर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने पीछा कर आवश्यक बल प्रयोग कर मोटर साइकिल सवार 2 लोगों को पकड़ लिया । नाम पता पूछा तो दोनो ने अपने नाम गुलशन यादव पुत्र सत्येन्द्र सिह निवासी ग्राम अलियापुर थाना बकेवर, विकास राठौर पुत्र गौरीशंकर निवासी ग्राम नवादा खुर्द थाना लवेदी हाल पता पीएसी गली न. 5 थाना फ्रैण्डस कालोनी इटावा बताया जिनके कब्जे से एक चोरी की बाइक व दो अवैध तमन्चा, पांच कारतूस बरामद हुए। इस सफलता में गंगादास गौतम थानाध्यक्ष ऊसराहार, उ.नि. गीतम सिह, हे.का. दीप सिह,.का0 सुधीर कुमार, का. राहल कुमार, का. अंकुश वर्मा का सराहनीय योगदान रहा।