बरौली अहीर/ आगरा ! आगरा के शमशाबाद रोड स्थित एनडी ग्रुप ऑफ कॉलेज में स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत छात्र छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी और देश के विभिन्न राज्यों की प्रदर्शनी लगाकर राज्यों के व्यंजनों और कल्चर के बारे में बताया गया। इस दौरान कॉलेज में एनसीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों को प्रमाण पत्र भी दिए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समीप दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद पिछले कई दिनों से कॉलेज में छात्र छात्राओं को स्काउट गाइड का प्रशिक्षण दे रहे प्रशिक्षकों के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न राज्यों की प्रदर्शनीयां लगाई, और उनके राज्यों के कल्चर को दर्शाया गया। साथ ही अलग-अलग राज्यों के व्यंजनों को भी बनाया गया। इस दौरान स्काउट गाइड शिक्षकों ने कॉलेज प्रबंधन के साथ उसका निरीक्षण किया।
सबसे अच्छी प्रदर्शनी बनाने वाले छात्र-छात्राओं के ग्रुप को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद कॉलेज के वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें के तमाम छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया, रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। एनडी ग्रुप के चेयरमैन लाल सिंह राघव ने बताया कि कॉलेज के एनुअल फंक्शन के साथ साथ ही स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन को भी देखा गया है। रजिया सुल्तान नामक ग्रुप के छात्र छात्राओं ने गुजरात प्रदेश के कल्चर और वहां के भोजन की प्रदर्शनी की इस दौरान ग्रुप में अर्चना परमार गुंजन परमार कृष्णा हिमांशी सुधा पायल सचिन अन्य छात्र छात्राएं मौजूद रहे। इसके अलावा कॉलेज में एनसीसी क्रेडिट के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए हैं। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ भानु प्रताप सिंह ने किया इस मौके पर डॉ कल्पना सिंह, पूर्व विधायक डॉ राजेंद्र सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख पिंटू यादव, रामवीर सिंह, वीरेश रघुवंशी के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।