कानपुर देहात ( भोगनीपुर ) रामस्वरूप ग्राम उद्योग पीजी कॉलेज पुखरायां कानपुर देहात में यूपी 55 बटालियन एनसीसी कैडेट्स कानपुर एवं राष्ट्रीय सेवा इकाई द्वारा अलग-अलग टोलियों में कैडेट्स व सेवा दल द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत मुख्य मार्ग पुखरायां में विभिन्न दो पहिया वाहन के ऐसे चालकों को जागरूक किया जो बगैर हेलमेट अथवा तीन सवारी लेकर सड़क पर चल रहे थे ,उनको हेलमेट लगाने व सीमित सवारी दो पहिया वाहन में बैठा कर चलने के लिए प्रेरित किया ऐसा ना करने पर विभिन्न तरह की होने वाली आकस्मिक दुर्घटनाओं अथवा चालान आदि के बारे में अवगत कराया। साथ ही कार चालकों को सीट बेल्ट व स्टीयरिंग ,व्हील,हवा आदि नियमित रूप से चेक करा कर सड़क पर चलने के लिए जागरूक किया साथ ही बताया कि यदि हम नियमों का पालन नहीं करते हैं तो तमाम सारे आर्थिक दंड व शारीरिक दुर्घटनाओं आदि का शिकार होना पड़ता है जिससे आर्थिक के साथ शारीरिक व सामाजिक क्षति भी होती है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मुकेश चंद्र द्विवेदी, एनसीसी प्रभारी डॉ जितेंद्र कुमार, एनएसएस इकाई प्रभारी डॉक्टर हेमेंद्र सिंह, पूर्व प्रभारी डॉक्टर के के सिंह ,डॉ हरीश कुमार सिंह ,डॉक्टर पर्वत सिंह, डॉ रमणीक श्रीवास्तव ,श्री संजय कुमार ,के अलावा एनएसएस इकाई व एनसीसी कैडेट्स में प्रमुख रूप से अमन यादव ,अमन गुप्ता ,विशाल बाबू ,साजिद, अभिषेक कुमार, रामगोविंद, अंकित यादव ,छोटू ,आलोक कुमार, रितिका सचान ,रोली देवी, खुशबू ,नेहा, हर्षिता ,आस्था, दीपाली, लक्ष्मी, रवि राज आदि मौजूद रहे।
