बदायूँ! दिनांक 21 नवम्बर 2022 को वादी सचिन कुमार गुप्ता पुत्र नरेश पाल गुप्ता निवासी आवास विकास सिविल लाइन बदायूं द्वारा थाना कोतवाली पर अज्ञात मे अपनी मोटरसाइकिल यू0पी0 एल 3812 पेशन प्रो गोपी चौक से चोरी होने के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर वाहन चोरी का मुकदमा पंजीकृत कराया था वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ओ पी सिंह द्वारा उपरोक्त का अनावरण करने व मोटरसाइकिल बरामद / अभियुक्त को गिरफ्तार करने हेतु सम्बन्धित को शीघ्र निर्देश दिये गये थे जिसके सम्बन्ध में दिन मंगलवार को पुलिस अधीक्षक नगर अमित किशोर श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी नगर आलोक मिश्रा के नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली की अगुवाई में उक्त अभियोग के अनावरण हेतु टीम गठित कर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उपरोक्त मुकदमे का अनावरण करते हुए अभियुक्त आसिफ उर्फ राजा पुत्र मोईनुद्दीन निवासी ग्राम बनेई थाना कुवरगाव जनपद बदायूँ को उक्त मुकदमे मे चोरी हुई मोटर साईकिल यू0पी024 एल 3812 सहित जालन्धरी सराय चौराहा से गिरफ्तार किया गया तथा मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411 भादवि की वृद्दि की गयी विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश के बाद जिला कारागार बदायूँ भेज गया है !
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का विवरण- आसिफ उर्फ राजा पुत्र मोईनुद्दीन निवासी ग्राम बनेई थाना कुवरगाव जनपद बदायूँ