मैनपुरी। बुधवार को शहर के तांगा स्टैंड पर विश्व हिंदू परिषद पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उदयपुर में हुई घटना का विरोध करते हुए कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेवाजी करते हुए राजस्थान के राज्यपाल से सरकार को बर्खास्त करने की मांग करते हुए पुतला फूंका। घटना को अंजाम देने वाले दोनों अल्पसंख्यक आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की।
इस मौके पर नगर मंत्री आदित्य शर्मा, नगर उपाध्यक्ष सुरजीत राजपूत, डॉ. सत्यप्रकाश, प्रवीन कुमार, सुमित शर्मा, राजन कश्यप, अवनीश शाक्य, रमेश चन्द्र शास्त्री, कौशल शर्मा, शुभम तौमर, पुनीत भारद्वाज, गुड्डन पंडित, गिरजेश राजपूत, ऋिषभ अवस्थी, लोकेश राजपूत, सचिन कुमार, मंहन्त अनंत भारती, दिपान्शु शाक्य आदि लोग मौजूद रहे।