कानपुर। सरवनखेड़ा कानपुर देहात गजनेर थाना क्षेत्र के कुरारी गांव में एक किसान के खेत मे हार्वेस्टर कटाई से गेंहू की फसल में आग लग गई जिससे दो बीघा खड़ी फसल जलकर राख हो गई ग्रामीणों ने एकजुट होकर आग पर काबू पाया और आग बुझने के बाद बाद में फायर ब्रिगेड की गाडी पहुंची और सूचना पाकर क्षेत्र के लेखपाल पहुंचे और छति का आकलन किया । गजनेर थाना क्षेत्र कुरारी गांव मे आज दोपहर जब सब लोग अपने घरों मे चले जाते है उसी बीच गांव के निवासी छुटकू सिंह राजावत के खेत में खड़ी गेंहू की फसल में हार्वेस्टर से कटाई के वक़्त आग लग गई वही खेतो से काम कर घर आ रहे कुछ किसानो ने देखा कि गेंहू की फसल धूं धूंकर जल रही है ।इस पर उन लोगो ने गांव के लोगो को सूचना दी तो आनन-फानन मे लोग खेतो की ओर दौड़े और भारी मसक्कत के बाद किसानो ने आग पर काबू पाने मे सफल रहे । जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक दो भीगा गेंहू की फसल जलकर राख हो गई थी।वही सूचना पाकर आग बुझने के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच सकी वही सूचना पाकर मौके पर पहुंचे
