मोर्निंग सिटी संवाददाता
पिनाहट / आगरा । कस्बा पिनाहट सटी चंबल नदी घाट पर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश 2 राज्यों को जोड़ने के लिए लोक निर्माण विभाग आगरा द्वारा हर वर्ष 15 अक्टूबर से 15 जून तक सशर्त पैंटून पुल पर बनाया जाता है। बरसात के दिनों में यात्रियों को नदी पार कराने के लिए स्ट्रीमर का प्रयोग होता है। इस बार से चंबल नदी में भयंकर बाढ़ आने के कारण रास्ता कटकर क्षतिग्रस्त हो गए। डेढ़ माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी इस वर्ष अभी नहीं बना है। जिसके कारण दोनों राज्यों के दर्जनों गांव के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। और उन्हें धौलपुर एवं भिंड होकर लंबा सफर कर वाहनों से आवागमन करना पड़ रहा है। लोगों की समस्या को देखते हुए बीते दिनों विधायक बाह रानी पक्षालिका सिंह ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से बातचीत की और पुल निर्माण जल्द किए जाने की मांग की थी। जिसके बाद पुल को बनाने के लिए पीपों पर कार्य शुरू हुआ था। गुरुवार को पिनाहट घाट पर बनने वाले पुल के पीपों पर वेल्डिंग कार्य जारी था। ठेकेदार द्वारा लगातार वेल्डिंग कार्य कराए जा रहा है। ठेकेदार के मुताबिक पेंटून पुल 15 दिसंबर तक बनकर चालू हो जाएगा और दोनों राज्यों के लोग आवागमन कर सकेंगे।