बदायूँ/कादरचौक ! आशा द्वारा प्रसव के दौरान महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कादरचौक ले जाते समय रास्ते में ही तेज पीड़ा प्रसव होने लगा जिसके कारण महिला ने स्वास्थ्य केंद्र जाते समय रास्ते में ही एंबुलेंस में एक बच्चे को जन्म दिया ! आपको बता दें कि गर्भवती महिला रेनू पत्नी प्रमोद निवासी गांव सकरी कासिमपुर को प्रसव हुआ उनके पति प्रमोद ने आशा वर्कर राधा रानी को सूचना दी सूचना मिलते ही आशा वर्कर राधा रानी ने एंबुलेंस 102 पर फोन किया सूचना मिलते ही इमरजेंसी 102 एंबुलेंस यूपी 32 ईजी 0429 के ई एम टी रविकांत मिश्रा और छविराम ग्राम सकरी कासिमपुर पहुंचे और गर्भवती महिला को एंबुलेंस के जरिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कादरचौक ले जाने लगे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने से ही पहले महिला को रास्ते में तेज प्रसव पीड़ा होने लगी जिसके कारण ड्राइवर को एंबुलेंस को रास्ते में रोकना पड़ा जिसके बाद महिला की एंबुलेंस में ही डिलीवरी करनी पड़ी जिसमें महिला ने एक बेटे को जन्म दिया जिसके बाद जच्चा और बच्चा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कादरचौक पर भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने जच्चा और बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया !
