
इकदिल/इटावा। थाना इकदिल के अंतर्गत ग्राम वमनपुर भगोती मे रहने वाली महिला सुनीता देवी पत्नी प्रेम सिंह के पड़ोस मे रहने वाले मीरा देवी पत्नी गुड्डन सिंह विवेक, मोनू व अजय पुत्र गुड्डन सिंह आये दिन गाली गलौज करते है व मुझे मारने की धमकी देते है व मेरी बेटी पूजा को जबरन उठा ले जाने की धमकी देते है।

पीड़िता ने 19 मई को इन सभी के खिलाफ थाना इकदिल मे लिखित रूप से शिकायत की थाने से पुलिस भी आयी लेकिन कोई उचित कार्यवाही न होने से उनके हौसले बुलंद है और इन लोगो ने मेरी छत पर बनी दीवार को भी तोड़ दिया जिसकी शिकायत पुलिस मे की लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। मेरे घर मे जवान बेटी है क्या पुलिस तब कार्यवाही करेगी ज़ब कोई हादसा हो जायेगा ये लोग प्रतिदिन गाली गलौज करते है मेरी बेटी से व मुझसे बदतमीजी करते है। क्या पुलिस किसी हादसे का इंतजार कर रही है। पीड़िता ने थाना इकदिल प्रभारी व जनपद के उच्च अधिकारियो से सुरक्षा व न्याय की गुहार लगाई है।