महेवा/इटावा। अंतराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर ब्लॉक क्षेत्र महेवा के चार सैकड़ा से अधिक मनरेगा मजदूरों को ब्लॉक सभागार में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
खण्ड विकास अधिकारी महेवा निरंजन त्रिवेदी की देखरेख में आयोजित सम्मान समारोह में आये करीब डेढ़ सैकड़ा मनरेगा मजदूरों को प्रशस्ति पत्र सोंपे गये व उन्हें केंद्र एवम राज्य सरकार द्वारा चलाईं जा रहीं कल्याण कारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। श्रम विभाग इटावा से आये विपिन कुमार ने मजदूरों को बताया कि विभाग द्वारा रजिस्टर्ड मजदूरों को एक लाख तक का लोन दिया जा रहा है वहीँ बच्चों की पढ़ाई ,घर निर्माण ,स्वास्थ्य बीमा ,आदि की भी सहायता की जा रही है । स्वास्थ्य विभाग से आये निखिल तिवारी ने बताया कि प्रत्येक मनरेगा मजदूर , ई-श्रम कार्ड धारक ,अंत्योदय राशन कार्ड धारक का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है जिससे वह 5 लाख तक का निशुल्क इलाज करा सकें।
कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी पँचायत श्याम वरन राजपूत ने पँचायत विभाग की ,सहायक विकास अधिकारी कृषि राजेश चौबे ने कृषि विभाग की योजनाओं के बारे में बताया ।
इस अवसर पर लेखाकार शरद तिवारी ,मनरेगा लेखाकार धीरेंद्र सिंह ,रोजगार सेवक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ,सौरभ शुक्ला ,राहुल दुबे ,सतीश नागर ,राजेश कुमार ,अंशू आदि मौजूद रहे ।