आगरा। राष्ट्रीय सिंधी महासंघ द्वारा विश्व दाल पकवान दिवस के उपलक्ष में झूलेलाल मंदिर बलकेश्वर स्थित इष्ट देव साईं झूलेलाल जी की प्रतिमा पर संरक्षक श्याम भोजवानी द्वारा माल्यार्पण कर दाल पकवान का भोग लगाकर हजारों चलते-फिरते राहगीरों में वितरण कर खुशी का इजहार किया दाल पकवान वितरण का मकसद लोगों की जानकारी सिंधी समाज के साथ-साथ सर्व समाज भी इस लजीज दाल पकवान का आनंद लेता है यह विश्व में हर जगह प्राप्त होता है राष्ट्रीय सिंधी महासंघ के महासचिव मनोहरलाल हंस ने बताया निरंतर 42 साल से सैकड़ों आयोजन लगातार होते आ रहा है अध्यक्ष महेश सोनी ने बताया विश्व दाल पकवान दिवस का मकसद सिंधी खान पान को विश्व विख्यात करना ताकि बच्चों में सिंधी खानपान की याददाश्त बनी रहे। मुख्य रूप से कार्यक्रम में मौजूद रहे अध्यक्ष महेश सोनी, महासचिव मनोहर लाल हंस ,संरक्षक श्याम भोजवानी, राजू खेमानी, खेमचंद तेजानी, रमेशचंद, रामचंद्र हंससानी, नंदलाल आसमानी ,अनिल चावला, मनोहर बसंतानी, महेश मदनानी, गिरधारी करमचंदानी ,कन्हैया गोदवाणी, मोहन गोस्वामी, आदि
