डिप्टी सीएम की पहल का जनपद में दिखने लगा असर
मैनपुरी। सूबे के उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री की पहल जनपद में रंग लाने लगी है। किशनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे मशीन का मुद्दा गरमाने के बाद अब जनपद के आधा दर्जन अस्पतालों में एक्सरे मशीन लगेंगी। अल्ट्रासाउंड शुरू करने के लिए जल्द जिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती भी की जाएगी। इस संबंध में सीएमओ ने प्रस्ताव तैयार कराकर शासन को भेज दिया है।
ज्ञात हो कि बीते 23 अप्रैल को पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने किशनी के स्वास्थ्य मेले में लोगों की मांग पर एक्सरे मशीन स्थापित करने के निर्देश दिए थे। बाद में उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने भी महानिदेशक चिकित्सा को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए। स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश मिले तो सीएमओ डॉ. पीपी सिंह ने जिले के 7 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किशनी, जागीर, कुचेला, सलूकनगर, औंछा, भोगांव और गोदना में एक्सरे मशीन स्थापित करने की डिमांड भेज दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करहल, कुरावली, बेवर में अभी एक्सरे मशीन संचालित है। सीएमओ ने बताया कि बहुत जल्द किशनी सहित सभी अस्पतालों में एक्सरे मशीन उपलब्ध करा दी जाएगी।
क्या बोले पर्यटन मंत्री
मैनपुरी के सभी अस्पतालों में एक्सरे मशीन लगाई जाएं, इसके लिए उन्होंने डिप्टी सीएम को पत्र लिखा था। महानिदेशक चिकित्सा को भी बताया गया है। जल्द मैनपुरी के सभी अस्पतालों में मरीजों को एक्सरे की सुविधा मिलेगी।- जयवीर सिंह पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री यूपी।